How To Start MS Word, MS Word में Document कैसे Open करें और Close करें

Opening And Closing Documents, How To Open Word Document In Hindi, How To Open Document In Ms Word In Hindi

(MS Word को कैसे Open करें) How To Start MS Word

Step 1-
    • Start Button पर क्लिक कीजिये.
    • All Programs पे जाइये.

      how to start ms word
      • यहाँ Microsoft Office पर क्लिक कीजिये.
      how to start ms word
      • Microsoft Office से MS Word या Microsoft Office का कोई भी Software जिसे आप Open करना चाहते हो उसपर क्लिक कीजिये.

      how to start ms word
      • अब आपका सॉफ्टवेर आपके सामने खुल जायेगा.
      how to start ms word

      Step 2-
      • Window Key के साथ में R Key दबाइए. (Window+R) 

      how to start ms word
      • अब यहाँ “winword” Type कीजिये और इंटर कर दीजिये.
      • आपका सॉफ्टवेर ओपन हो जायेगा.
      Step 3-
      • इसके अलावा आप Desktop पर Microsoft Word के Icon पर Click करके भी Microsoft Word ओपन कर सकते हो. 
        Microsoft Word में New Document खोलना

        • Step:1 MS Word Open कीजिए.
        • Step:2 – Office Button पर क्लिक कीजिए.
        • Step:3 अब New पर क्लिक कीजिए.
        • Step:4 फिर Blank Document Select कीजिए.
        • Step:5 – और अब Create पर क्लिक कर दीजिए. Create पर क्लिक करते ही आपका New Document खुल जायेगा.
        अगर आप New Document को Shortcut से Open करना चाहते हो तो Ctrl+N Key दबाएँ.
         Microsoft Word में पहले से Save Document खोलना
        • Step: 1Microsoft Word Open कीजिए.
        • Step: 2 अब Office Button पर क्लिक कीजिए.
        • Step: 3 अब Open पर क्लिक कीजिए.
        • Step: 4 अब आपकी File जहाँ Save है वहां से उसे Select करके Open पर Click करें. गई है.
        अगर आप Document को Shortcut से Open करना चाहते हो तो Ctrl+O Key दबाएँ और अपनी File सेलेक्ट करके Enter कर दें.

        Now Tech

        Leave a Comment